एलाइनमेंट की जद में आ रहे अवैध मकान, दुकान को तोड़ने में प्रशासन करेगा मदद
Jamshedpur News :
जमशेदपुर में एनएच-33 फोर लेन व एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन ने गुरुवार को एक अहम समीक्षा बैठक की. उपायुक्त की अनुपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद ने की. बैठक में धालभूम एसडीओ, एनएचएआइ, पथ निर्माण विभाग, आरईओ, गेल, बिजली व जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक का मुख्य फोकस एलाइनमेंट की जद में आ रही यूटिलिटी सेवाओं- बिजली लाइन, जलापूर्ति पाइपलाइन और गेल की गैस लाइन को स्थानांतरित करने पर रहा. गेल ने अपने गैस पाइपलाइन को स्वयं के खर्च पर शिफ्ट करने की सहमति जतायी. जबकि बिजली और जलापूर्ति विभागों ने शिफ्टिंग के खर्च को लेकर आपत्ति जतायी. एनएचएआइ के अधिकारी चंदन आशीष का कहना है कि इन सेवाओं को उनकी जमीन पर इस शर्त पर बिछाया गया था कि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर संबंधित विभाग ही अपने खर्च पर इन्हें शिफ्ट करेंगे. बैठक में अवैध निर्माणों को हटाने में प्रशासनिक सहयोग देने का भी आश्वासन दिया गया. अधिकारियों ने जल्द निर्णय लेकर कार्य में तेजी लाने पर सहमति जतायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है