21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : हाथी की करंट से मौत की हुई पुष्टि, मुख्य आरोपी फरार, ग्रामीणों को किया गया सतर्क

Jamshedpur News : चांडिल वन क्षेत्र के नीमडीह थाना अंतर्गत हेवन गांव में 24 जून की रात मादा हाथी की संदिग्ध मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगलवार को सामने आयी.

24 जून की रात एक मादा हाथी की हो गयी थी मौत

Jamshedpur News :

चांडिल वन क्षेत्र के नीमडीह थाना अंतर्गत हेवन गांव में 24 जून की रात मादा हाथी की संदिग्ध मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगलवार को सामने आयी. रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि हाथी की मौत करंट से हुई थी. वन विभाग की प्रारंभिक जांच में भी यही बात सामने आयी थी, लेकिन रिपोर्ट आने के बाद यह औपचारिक रूप से स्पष्ट हो गया है.

जांच के दौरान एक व्यक्ति को चिह्नित किया गया है, जिसके खेत को हाथी ने नुकसान पहुंचाया था. इसी गुस्से में उसने खेत में करंट दौड़ा दिया, जिससे हाथी की मौत हो गयी. घटना के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बिजली विभाग को पत्र भेजकर बिजली तारों के गलत उपयोग की जांच और दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. मामले में एफआइआर दर्ज की जा चुकी है. दलमा क्षेत्र में मानव-हाथी संघर्ष रोकने के लिए माइकिंग के जरिए जागरुकता फैलायी जा रही है. ग्रामीणों से हाथियों के प्रति सहयोगात्मक व्यवहार अपनाने की अपील की गयी है.

दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि हाथी क्षेत्र में लगातार उत्पात मचा रहे हैं. फसल और जान-माल को क्षति पहुंचा रहे हैं. सूचना देने के बाद भी वन विभाग हाथियों को क्षेत्र से दूर भगाने में नाकाम साबित हो रहा है. इस कारण हाथी व ग्रामीणों की जान जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel