26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शर्मनाक : तीन ने किया दुष्कर्म, दो कर रहे थे निगरानी, बचने के लिए नदी में लगायी छलांग, डूबने से किशोरी की मौत

संजयनगर (मांझीटोला) की किशोरी के साथ तीन युवकों ने सालडीह स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय में सामूहिक दुष्कर्म किया था, जबकि दो युवक निगरानी कर रहे थे.

आदित्यपुर : संजयनगर (मांझीटोला) की किशोरी के साथ तीन युवकों ने सालडीह स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय में सामूहिक दुष्कर्म किया था, जबकि दो युवक निगरानी कर रहे थे. दुष्कर्म करने वाले उसी मोहल्ले व आसपास के रोहित लोहार, दुर्गा महतो व अभिजीत सिंह उर्फ बंटू सिंह शामिल हैं. वहीं, उनके दो साथी अर्जुन लोहार स्कूल की छत से व अजय प्रमाणिक गेट पर खड़े होकर निगरानी कर रहा था, ताकि कोई वहां नहीं आये. यह जानकारी सरायकेला-खरसावां के एसपी मो अर्शी व एसडीपीओ राकेश रंजन ने संवाददाता सम्मेलन में दी.

एसपी ने बताया कि दुष्कर्म के दौरान आरोपियों ने पीड़िता के कपड़े खोलकर स्कूल के छत पर फेंक दिये थे. अर्जुन लोहार ने छत पर से मृतका के कपड़े फेंक दिये, डरी हुई पीड़िता जल्दबाजी में सिर्फ कुर्ती पहनकर वहां से खरकई नदी की ओर भागी, इससे उसका लेगीज व चप्पल वहीं छूट गया. उसका पीछा रोहित व अभिजीत कर रहा था, जिसे देख वह नदी में कूद गयी और तेज बहाव में डूब गयी. इस डूबने की घटना को कदमा थाना क्षेत्र स्थित नदी के दूसरे छोर पर उपस्थित कई लोगों ने देखा.

एसपी ने बताया कि मृतका के प्रारंभिक अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार उसकी मौत डूबने से हुई है. आरोपियों में से एक दुर्गा महतो 2016 के दो आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. अभियुक्तों के पास से बरामद चार मोबाइल का विश्लेषण किया जा रहा है, क्योंकि कांड का अनुसंधान जारी है. इस कांड में भादवि की धारा 302/376डी/34 व पोक्सो एक्ट जोड़ने हेतु कोर्ट में प्रतिवेदन भेजा गया है. मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में शीघ्र सुनवाई का भी अनुरोध किया जायेगा.

बारिश से बचने के लिए स्कूल गयी, जहां मौजूद आराेपियों ने घटना को दिया अंजाम

एसपी के अनुसार मृतका कुछ दिनों से अपने नाना के घर कुछ घंटों के लिए प्रत्येक दिन जाया करती थी. आने-जाने के क्रम में उसे अपराधियों ने अपने निशाने पर ले रखा था. घटना के दिन वह नाना के घर से वापस आ रही थी, रास्ते में बारिश से बचने के लिए स्कूल में चली गयी, जहां पहले मौजूद आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया.

गिरफ्तार आरोपियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कांड के संबंध में जानकारी दी है. अनुसंधान में कई कड़ियां जोड़ी गयी : एसपी ने कहा कि उन्होंने स्वयं दो बार घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि पुलिस की कई टीम गठित हुई. मृतका के परिवार के लोगों के साथ कई लोगों से पूछताछ हुई.

तकनीकी इनपुट से लेकर अपराधियों की गतिविधियों का पता लगाया गया. मोबाइल से डिलीट मैसेज व फोटो को रिकवर किया गया. 17 जून को मृतका के लापता होने पर परिजनों ने जो शिकायत की उसके आधार पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया, लेकिन पुलिस की पहली प्राथमिकता उसे बरामद करना था. जितनी भी सूचना मिल रही थी, उसकी जांच की जा रही थी, लेकिन 20 जून को मृतका का शव खरकई नदी से मिला. मेडिकल बोर्ड का गठन करवाकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया.

गिरफ्तार आरोपी

अजय प्रमाणिक (उम्र-20)

दुर्गा महतो (24)

अभिजीत सिंह उर्फ बंटु सिंह (22)

रोहित लोहार (21)

अर्जुन लोहार (21)

आपराधिक इतिहास

दुर्गा महतो : आदित्यपुर थाना कांड सं : 142/16, दिनांक : 19.06.2016, धारा-379 भादवि. आदित्यपुर थाना कांड सं : 164/16, दिनांक : 18.07.2016, धारा-414/34 भादवि

बरामद सामान

मृतका का घटनास्थल से कपड़े

मृतका का एक जोड़ा चप्पल

विभिन्न कंपनी के चार मोबाइल

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel