Jamshedpur news.
जमशेदपुर कांग्रेस के बिरसानगर मंडल कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान के तहत मंडल कमेटी के गठन संबंधित बैठक बिरसानगर मंडल अध्यक्ष गुरुपदो गोराई की अध्यक्षता में हुई. शुक्रवार को बारीडीह कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, विशिष्ट अतिथि प्रखंड पर्यवेक्षक सामंता कुमार सहित वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए. बैठक में आनंद बिहारी दुबे ने मंडल अध्यक्ष को निर्देशित किया कि बिरसानगर क्षेत्र में मुहल्ला कमेटी एवं बूथ कमेटी का गठन जल्द करें. नये लोगों को जोड़कर संगठन का विस्तार करें. बैठक में जनसमस्याओं को रखते हुए लोगों ने कहा कि एकाएक इंटरमीडिएट के छात्रों का एडमिशन कॉलेजों में रोक दिया गया है, जिसके कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. इस विषय पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि छात्रों के एडमिशन एवं शिक्षकों के नियोजन के संबंध में जिले के उपायुक्त से 28 जून को दोपहर 12 बजे मिलेंगे. उन्हें मांग पत्र सौंपा जायेगा व इस विषय पर वार्ता की जायेगी. इस अवसर पर गुरुपदो गोराई, गीता सिंह, मीना नाग, वीणा नाग, हरिहर प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है