कैट ने मेटा के साथ मिलकर सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित की डिजिटल मार्केटिंग पर कार्यशाला
Jamshedpur News :
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा डिजिटल मार्केटिंग पर आयोजित कार्यशाला का आयोजन सेंटर फॉर एक्सीलेंस में किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के पूर्व चीफ प्रोक्यारमेंट ऑफिसर अमिताभ बक्शी ने कहा कि आज के समय में हमें खुद को अपडेट रहने की जरूरत है. डिजिटल कारोबार की खासियत को गिनाते हुए शहर के व्यापारियों को टिप्स देते हुए कहा कि यदि बाजार में बने रहना है, तो खुद को नये जमाने के साथ तैयार रखें. अपने कारोबार को डिजिटल प्लेटफॉर्म में लाने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि यदि पुराने ढर्रे में अपने ट्रेडिश्नल कारोबार से आगे बढ़ कर खुद को अपडेट नहीं रहेंगे, तो आप पीछे छूटते चले जायेंगे. आज का समय है ‘चूज एंड क्विक’ का. ग्राहक जो पसंद करे, उसे तत्काल उपलब्ध करायें. ऐसा करने पर ही आप आगे बढ़ सकते हैं. मेटा के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में एक्सएलआरआइ के प्रो संजीव वार्ष्णेय कैट के प्रदेश संयोजक प्रभात शर्मा थे.ऑनलाइन कारोबार के कारण देशभर में करीब 36 लाख रिटेलर बंद हो गये
कैट के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेश सोंथालिया ने कहा कि आज ऑनलाइन कारोबार के कारण देशभर में करीब 2.5 करोड़ रिटेलर थे, जिनमें से करीब 36 लाख बंंद हो गये हैं, जबकि लाखों का खास्ता हाल है. एक्सएलआरआई के मार्केटिंग फैकल्टी प्रो संजीव वार्ष्णेय ने कहा कि आज ऐसा समय आ गया है कि जब पुत्र परंपरा से हटकर नये जमाने के अनुसार अपना व्यापार चला रहा है. कैट के प्रदेश संयोजक प्रभात शर्मा ने कहा कि ऑनलाइन कारोबार को न तो रोक सकते हैं और न उससे मुंह मोड़ सकते हैं. उसी तरह के प्लेटफॉर्म पर खुद का कैसे तैयार करें, इस पर फोकस किया जाना चाहिए. इस मौके पर भरत वसानी, महेश सोंथालिया, किशोर गोलछा, दिलीप गोलछा, पीयूष चौधरी, बिट्ठल अग्रवाल, सुनील बागोड़िया, पवन शर्मा, नितेश धूत, रामकुमार सिंह, बीएन शर्मा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है