Jamshedpur News :
झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर अपने और परिवार के खिलाफ साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाये हैं. इसपर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जमशेदपुर महानगर भाजपा अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि मरांडी की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. सोमवार को जारी प्रेस-विज्ञप्ति में सुधांशु ओझा ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने हमेशा भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और प्रशासनिक विफलताओं के खिलाफ जनहित में आवाज उठायी है. उनके नेतृत्व में शराब घोटाला, अवैध खनन और परीक्षाओं में धांधली जैसे मामलों को बेनकाब किया गया, जिससे सरकार बौखला गयी है.भाजपा नेताओं का कहना है कि हेमंत सरकार मरांडी की लोकप्रियता और निडरता से डरकर अब उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रही है. सुधांशु ओझा ने चेतावनी दी कि यदि मरांडी या उनके परिवार को किसी प्रकार की क्षति पहुंचायी गयी, तो भाजपा कार्यकर्ता पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करेंगे.
उन्होंने स्पष्ट कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता अपने नेता बाबूलाल मरांडी के साथ चट्टान की तरह खड़ा है और यह संघर्ष झारखंड की जनता को न्याय मिलने तक जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है