Jamshedpur News :
कैरेज कॉलोनी निवासी 10 वर्षीय विभान मुखी के आंख का ऑपरेशन बुधवार को जमशेदपुर आई हॉस्पिटल में किया गया. 10 दिन पूर्व विभान की आंख में डी क्लॉग केमिकल का अंश पड़ गया था. पैसे के अभाव में उसके पिता रामा मुखी व माता सीमा मुखी उसका समुचित इलाज नहीं करा पा रहे थे. माता-पिता ने इसको लेकर उपायुक्त से आग्रह किया था. उपायुक्त ने ऑपरेशन के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम को निर्देश दिया था. इसके बाद बुधवार को विभान का ऑपरेशन किया गया. हॉस्पिटल से डिस्चार्ज के समय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, कार्यकर्ता श्याम कुमार, आदित्य कुमार सिंह एवं आशीष कुमार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है