लॉकर तोड़ने का किया प्रयास, जांच में जुटी पुलिस
Jamshedpur News :
बिरसानगर के रहने वाले स्वरूप कुमार विश्वास के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने उनकी ऑल्टो कार व अन्य सामान की चोरी कर ली. चोरी के संबंध में स्वरूप कुमार विश्वास ने बिरसानगर पुलिस को सूचना दी. कार के अलावे कुछ नकद और गहने की चोरी होने की बात सामने आ रही है. लेकिन इस संबंध में अब तक कोई लिखित शिकायत थाना में नहीं दर्ज करायी गयी है. घटना शनिवार देर रात की है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को स्वरूप कुमार के परिवार के एक सदस्य को अचानक से हार्ट अटैक आया. जिसके बाद परिजन उन्हें फौरन लेकर टीएमएच अस्पताल पहुंचे. जहां उनकी स्थिति गंभीर बताते हुए उनका ऑपरेशन करना पड़ा. परिवार के सभी लोग पूरी रात अस्पताल में ही रहे. रविवार की सुबह जब वे लोग घर पहुंचे तो देखा कि उनके घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. गैराज में खड़ी उनकी ऑल्टो कार भी गायब है. साथ ही कमरे की सभी अलमारी खुली है. उसके बाद उन्होंने 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. बिरसानगर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. बिरसानगर थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि घर का ताला तोड़ कर चोरों ने कार की चोरी की है. मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने लॉकर तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन तोड़ नहीं पाये. जिस कारण से गहना और नकद चोरी होने से बच गयी. हालांकि इस संबंध में स्वरूप कुमार चौधरी की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है