पक्ष-विपक्ष ने अपने स्तर से की तैयारी
Jamshedpur News :
टाटा स्टील यूआइएसएल की आधिकारिक यूनियन, टाटा स्टील यूटिलिटी व सर्विसेज यूनियन (पूर्व में जुस्को श्रमिक यूनियन), की आमसभा (एजीएम) 26 मई को आयोजित की जायेगी. इस आमसभा को लेकर दोनों पक्षों ने अपनी तैयारी कर ली है, और हंगामे की आशंका भी जतायी जा रही है. करीब 600 से अधिक सदस्य इस आमसभा में शामिल होंगे. जुस्को ग्रीन में यह आमसभा आयोजित होगी, जिसमें को-ऑप्शन की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. वहीं, चुनाव पदाधिकारी सीएस झा, चुनाव समिति के सदस्य सरोज पांडेय और अश्विनी माथन की ओर से भी आमसभा को बढ़िया तरीके से कराने को लेकर तैयारी की जा रही है. आमसभा के दो प्रमुख एजेंडे होंगे- पहला, दिवंगत श्रमिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और दूसरा, को-ऑप्शन की प्रक्रिया. संशोधित संविधान के तहत, केवल एक व्यक्ति का को-ऑप्शन किया जा सकता है, लेकिन विपक्ष का आरोप है कि इस प्रक्रिया के तहत बाहरी व्यक्ति को को-ऑप्ट किया जा सकता है, जो उनके अनुसार नियमों के खिलाफ है. इसी वजह से विपक्ष के नेता गोपाल जायसवाल और उनके समर्थक विरोध की तैयारी कर रहे हैं.संशोधित संविधान की कॉपी को लेकर यूनियन पर दबाव
विपक्ष लगातार संशोधित संविधान की आधिकारिक कॉपी को सार्वजनिक करने की मांग की जा रही है. इसको लेकर यूनियन के सत्ता पक्ष पर दबाव बनाया जा रहा है. यह कहा जा रहा है कि संविधान की कॉपी को सार्वजनिक किया जाये. इसको लेकर लामबंदी तेज है.गलत होगा तो विरोध होगा, संविधान की कॉपी सार्वजनिक करें : गोपाल
यूनियन के कोषाध्यक्ष और विपक्ष के नेता गोपाल जायसवाल ने कहा है कि गलत अगर होगा तो इसका हर स्तर पर विरोध होगा. संविधान की कॉपी सारे सदस्यों को दिया जाना चाहिए. संविधान की कॉपी को क्यों छुपाया जा रहा है. इसको लेकर यूनियन के सदस्यों को भी धमकाया जा रहा है. हम लोग डरने वाले नहीं हैं.एजीएम शांतिपूर्वक व नियमसंगत कराया जायेगा : सरोज पांडेय
चुनाव समिति के सदस्य सरोज पांडेय ने बताया कि एजीएम पूरी तरह शांतिपूर्वक कराया जायेगा. इसमें सारे नियमों का पालन होगा. इसको लेकर हमलोगों को बहुत ज्यादा दूसरी की बातों को नहीं सुनना है. जो संविधान कहता है, वह कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है