जमशेदपुर. भारतीय रोल बाल संघ एवं झारखंड रोल बॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार से रांची के टाना भगत इंडोर स्टेडियम में पांचवीं रोल बॉल फेडरेशन कप का आयोजन किया जायेगा. 14 जून तक चलने वाली इस टूर्नामेंट 16 राज्य की टीम (8 पुरुष, 8 महिला ) हिस्सा लेगी. महिला वर्ग में राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और झारखंड की टीम शामिल है. वहीं, पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आरएसएसए, तमिलनाडु, गुजरात व झारखंड की टीम चैंपियनशिप के लिए अपनी-अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेगी. प्रतियोगिता का आयोजन लीग कम नॉक आउट बेसिस में किया जाएगा. महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में कुल 29 मुकाबले खेले जायेंगे. प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 12 जूनको शाम 5:00 बजे किया जाएगा.समापन समारोह का आयोजन 14 जून शनिवार को शाम 5:00 बजे होगा. उक्त जानकारी झारखंड रोल बॉल संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव एवं सचिव चंदेश्वर कुमार ने संयुक्त रूप से दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है