Jamshedpur news.
टेल्को क्षेत्र के जेम्को मैदान की घेराबंदी का कार्य दूसरे दिन भी बंद रहा. एक दिन पूर्व स्थानीय बस्तीवासियों ने मैदान की घेराबंदी का विरोध करते हुए काम बंद करा दिया था. गुरुवार को कंपनी के लैंड विभाग के अधिकारियों ने जेम्को गुरुद्वारा के प्रधान जरनैल सिंह, सिख नौजवान सभा के प्रधान जोरावर सिंह, कुलवंत सिंह, अमरीक सिंह, सरनजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, करनदीप सिंह, मनजीत सिंह के साथ बैठक कर काम शुरू करने का आग्रह किया, लेकिन सहमति नहीं बन सकी. इससे दूसरे दिन भी मैदान की घेराबंदी का कार्य बंद रहा. जेम्को गुरुद्वारा के प्रधान जरनैल सिंह का कहना है कि हर साल जेम्को मैदान में बाबा दीप सिंह जी का शहीदी दिवस मनाया जाता है. कंपनी को खुद सोच समझकर बड़ी जगह आवंटित करनी चाहिए, ताकि इतना भव्य प्रोग्राम में कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े. बस्तीवासियों का कहना है कि जेम्को में एक मात्र मैदान है, जिसका उपयोग स्थानीय लोग सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक आयोजन और बच्चे खेलने के लिए कई दशकों से करते आ रहे हैं. स्थानीय निवासी रीता कौर का कहना है कि मैदान में स्टे लगने के बाद भी काम किया जा रहा है. साथ ही पेड़ों को काट दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है