Jamshedpur News :
परसुडीह थाना अंतर्गत शंकरपुर में गुरुवार को दो पड़ोसियों के बीच विवाद के बाद मारपीट की घटना घटी. इस संबंध में दोनों पक्षों ने परसुडीह थाना में काउंटर केस दर्ज कराया है. एक पक्ष से राम गोप की पत्नी सुषमा हेम्ब्रम ने मिहिर गोप, मनोज नायक, दिलीप गोप, अभिमन्यु गोप व एक अन्य के खिलाफ मारपीट व जातिसूचक गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करायी है. जबकि दूसरे पक्ष से दिलीप गोप की पत्नी रुमा रानी गोप ने श्याम गोप, सुषमा गोप, श्याम गोप की मां और भाई के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है