23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बक्सर-टाटा एक्सप्रेस के बाथरूम में लगी आग, मची अफरा-तफरी, ऐसे सुरक्षित बाहर निकले यात्री

बक्सर-टाटा एक्सप्रेस के बाथरूम में बुधवार को आग लग गयी. इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. जनरल बोगी में धुआं देख यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रोकी और बाहर निकले.

जमशेदपुर-बिहार के बक्सर से झारखंड के टाटानगर आनेवाली बक्सर-टाटा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18184) में बुधवार को बड़ा हादसा टल गया. दोपहर में आद्रा रेल मंडल के छर्रा स्टेशन के पास जनरल बोगी के बाथरूम में अचानक आग लग गयी. बाथरूम से धुआं निकलता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. कई यात्रियों ने आनन-फानन में चेन खींचकर ट्रेन को रोका और सुरक्षित बाहर निकल गए. सूचना मिलते ही रेलवे ने आग पर काबू पाने के लिए दमकल की मदद ली और यात्रियों के लिए राहत ट्रेन भेजी और उन्हें टाटानगर पहुंचाया गया. रेलवे की ओर से इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

जानमाल का नहीं हुआ नुकसान


हादसे के बाद घटना की सूचना तत्काल चालक और गार्ड को दी गयी. रेलवे ने तुरंत पुरुलिया से राहत ट्रेन भेजी और दमकल की मदद ली गयी. ट्रेन में मौजूद अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की गयी, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण किसी यात्री द्वारा बाथरूम में सिगरेट पीना हो सकता है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की आशंका भी जतायी जा रही है. रेलवे अधिकारियों ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद ट्रेन को करीब एक घंटे तक रोककर रखा गया. बाद में राहत ट्रेन के जरिए यात्रियों को टाटानगर पहुंचाया गया.

शुक्र है कि सभी सुरक्षित हैं-रोहित कुमार

डी-5 कोच में सफर कर रहे यात्री रोहित कुमार ने बताया कि आग लगते ही सभी लोग घबरा गये और ट्रेन से कूदने की तैयारी करने लगे. सौभाग्य से समय रहते ट्रेन रुक गयी और सभी सुरक्षित बाहर निकल आये. उन्होंने कहा कि एक पल के लिए लगा मानो हम सभी बर्निंग ट्रेन का हिस्सा बन गये हों, लेकिन शुक्र है कि सभी सुरक्षित हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel