जमशेदपुर-बिहार के बक्सर से झारखंड के टाटानगर आनेवाली बक्सर-टाटा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18184) में बुधवार को बड़ा हादसा टल गया. दोपहर में आद्रा रेल मंडल के छर्रा स्टेशन के पास जनरल बोगी के बाथरूम में अचानक आग लग गयी. बाथरूम से धुआं निकलता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. कई यात्रियों ने आनन-फानन में चेन खींचकर ट्रेन को रोका और सुरक्षित बाहर निकल गए. सूचना मिलते ही रेलवे ने आग पर काबू पाने के लिए दमकल की मदद ली और यात्रियों के लिए राहत ट्रेन भेजी और उन्हें टाटानगर पहुंचाया गया. रेलवे की ओर से इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
जानमाल का नहीं हुआ नुकसान
हादसे के बाद घटना की सूचना तत्काल चालक और गार्ड को दी गयी. रेलवे ने तुरंत पुरुलिया से राहत ट्रेन भेजी और दमकल की मदद ली गयी. ट्रेन में मौजूद अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की गयी, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण किसी यात्री द्वारा बाथरूम में सिगरेट पीना हो सकता है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की आशंका भी जतायी जा रही है. रेलवे अधिकारियों ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद ट्रेन को करीब एक घंटे तक रोककर रखा गया. बाद में राहत ट्रेन के जरिए यात्रियों को टाटानगर पहुंचाया गया.
शुक्र है कि सभी सुरक्षित हैं-रोहित कुमार
डी-5 कोच में सफर कर रहे यात्री रोहित कुमार ने बताया कि आग लगते ही सभी लोग घबरा गये और ट्रेन से कूदने की तैयारी करने लगे. सौभाग्य से समय रहते ट्रेन रुक गयी और सभी सुरक्षित बाहर निकल आये. उन्होंने कहा कि एक पल के लिए लगा मानो हम सभी बर्निंग ट्रेन का हिस्सा बन गये हों, लेकिन शुक्र है कि सभी सुरक्षित हैं.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह