Jamshedpur news.
साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय में विद्यार्थियों को फायर -सेफ्टी द्वारा आपातकालीन सुरक्षा से अवगत कराया गया. उन्होंने विभिन्न प्रयोगों द्वारा विद्यार्थियों को आत्म- सुरक्षा एवं अवांछित परिस्थितियों से निबटने के गुर सिखाये एवं बिना डरे और घबराए उनका डटकर मुकाबला करने की सलाह दी. टाटा स्टील के सौजन्य से वहां के कर्मचारियों द्वारा विद्यार्थियों को फायर -सेफ्टी द्वारा आपातकालीन सुरक्षा से अवगत कराया गया. इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल अनीता तिवारी तथा अन्य शिक्षक -शिक्षिकाओं ने भी इसमें हिस्सा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है