26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : एमजीएम नये अस्पताल के इएनटी विभाग में हुआ पहला ऑपरेशन, आज से डे केयर सेंटर की शुरुआत

Jamshedpur News : साकची स्थित पुराने एमजीएम अस्पताल से डिमना स्थित नये भवन में विभागों का स्थानांतरण जारी है. इस क्रम में इएनटी (नाक, कान, गला) विभाग सबसे पहले शिफ्ट होकर पूर्ण रूप से क्रियाशील हो गया है.

Jamshedpur News :

साकची स्थित पुराने एमजीएम अस्पताल से डिमना स्थित नये भवन में विभागों का स्थानांतरण जारी है. इस क्रम में इएनटी (नाक, कान, गला) विभाग सबसे पहले शिफ्ट होकर पूर्ण रूप से क्रियाशील हो गया है. नये भवन में ओपीडी सेवा के साथ-साथ ऑपरेशन भी शुरू कर दिये गये हैं.

मंगलवार को इएनटी विभाग में चार माइनर ऑपरेशन सफलतापूर्वक किये गये. विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार और सहायक प्राध्यापक डॉ. रोहित झा ने बताया कि इन सभी मरीजों को गले से संबंधित शिकायतें थीं. ऑपरेशन स्थानीय एनेस्थीसिया के माध्यम से किये गये. उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही ओटी पूरी तरह सुसज्जित हो जायेगी, जिसके बाद मेजर सर्जरी भी शुरू की जायेगी.

डे केयर सेंटर की आज से होगी शुरुआत

बुधवार से विभाग में डे केयर सेंटर की शुरुआत भी हो रही है. विभाग के एचओडी डॉ संजय कुमार ने बताया कि इसमें 12 बेड लगाये गये हैं. यह नया भवन का पहला विभाग है, जो मरीजों की भर्ती शुरू कर रहा है. ऐसे मरीज जिन्हें कुछ घंटे निगरानी में रखने की आवश्यकता होती है, उन्हें सुबह भर्ती कर शाम तक छुट्टी दे दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel