डांस के विवाद में आशीष को राहुल ने मारी थी गोली
कोलकाता के एक अस्पताल में चल रहा है आशीष का इलाज, स्थिति नाजुक
Jamshedpur News :
बागबेड़ा थाना अंतर्गत एलबीएसएम रोड लकड़िया बागान निवासी आशीष कुमार भगत को गोली मार कर जख्मी करने वाले पांच अपराधियों को बागबेड़ा पुलिस ने चाईबासा के मझगांव से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार होने वालों में बाबू सिंह उर्फ टेपर, राहुल यादव उर्फ छोटू, रंजन दास और सूरज दास शामिल है. सभी मझगांव में टेपर के किसी रिश्तेदार के घर पर छुपकर रह रहे थे. वहीं कल्लू को सबसे पहले बागबेड़ा क्षेत्र से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा गोली और एक खोखा बरामद किया है. पुलिस सभी से मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है. सोमवार को पुलिस संभवत: गोलीकांड का उद्धभेदन करेगी. इस मामले में घायल आशीष के भाई आनंद कुमार भगत के बयान पर पांचों के खिलाफ बागबेड़ा थाना में जान से मारने की नियत से गोली मारने का केस दर्ज कराया गया था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग की घटना के बाद सभी टेपर के साथ सड़क मार्ग से चाईबासा पहुंचे. उसके बाद वे सभी मझगांव चले गये. जहां सभी टेपर के रिश्तेदार के घर में छुप कर रह रहे थे. पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि घटना के दो दिन पूर्व आशीष का राहुल के साथ डांस करने को लेकर विवाद हो गया था. उसी दौरान आशीष को जान से मारने की धमकी दी गयी थी. शुक्रवार की रात को सभी लकड़िया बागान के अरुण दुकान के पास रुके हुए थे. उसी दौरान आशीष मौके पर पहुंचा. जहां टेपर, राहुल और सूरज का विवाद हो गया. विवाद के बाद अचानक से राहुल ने पिस्टल निकाली और आशीष को गोली मार दी. इसके बाद सभी मौके से फरार हो गये थे. घटना के बाद बागबेड़ा पुलिस को घायल आशीष के भाइयों ने आरोपियों के नाम बताये थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कल्लू को गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.आशीष की हालत नाजुक
वहीं मिली जानकारी के अनुसार घायल आशीष की स्थित अब भी नाजुक है. उसे टीएमएच से रेफर कर कोलकाता के किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है