दूसरे दिन डिमना डैम के 2 गेट बंद, 2 चालू, चांडिल डैम के 7, ब्यांगविल व खरकई डैम के 2-2 गेट खोले गये
गालूडीह बराज के 13 स्पिलवे गेट खोलकर 5029.92 क्यूमेक पानी नदी में छोड़ा गया
Jamshedpur News :
सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी जमशेदपुर में बाढ़ का खतरा बना रहा. रविवार की तरह सोमवार को भी बारिश के साथ ओडिशा और झारखंड के डैमों से पानी छोड़े जाने के कारण खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर रहा. अपराह्न चार बजे तक खरकई नदी का जलस्तर 130.09 मीटर दर्ज किया गया, जो कि खतरे के निशान 129 मीटर से एक मीटर अधिक है. वहीं, सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर 121.00 मीटर दर्ज किया गया, जो 121.50 मीटर के डेंजर लेवल से थोड़ा नीचे है. डिमना डैम के चार में से दो गेट बंद कर दिये गये, जबकि दो गेट खुले रहे. चांडिल डैम के सात रेडियल व एक स्लुइस गेट से कुल 1568.62 क्यूमेक पानी छोड़ा गया. गालूडीह बराज के 13 स्पिलवे और दो स्लुइस गेट से 5029.92 क्यूमेक पानी नदी में प्रवाहित किया गया. वहीं ओडिशा के ब्यांगविल व खरकई डैम के दो-दो गेट से 130.52 क्यूमेक पानी छोड़ा गया. जिले के बाढ़ नियंत्रण सेल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, चांडिल डैम का जलस्तर 180.08 मीटर और गालूडीह बराज का 90.00 मीटर दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने निचले इलाकों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.वर्जन…
नदी तटीय इलाकों पर नजर रखी जा रही है, लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.— भगीरथ प्रसाद, अपर उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम
दूसरे दिन सोमवार अपराह्न 4.00 बजे दोनों नदियों व डैम का जलस्तर
नदी/डैम– डेंजर लेवल- मौजूदा जलस्तर
खरकई – 129 मीटर– 130.09 मीटरसुवर्णरेखा – 121.50 मीटर– 121.00 मीटरचांडिल डैम– 192 मीटर– 180.08 मीटरगालूडीह बराज-101.25 मीटर-90.00मीटरब्यांगविल डैम– 305.00 मीटर– 302.50 मीटरखरकई डैम– 313.50 मीटर– 311.92 मीटर(नोट : आंकड़े जमशेदपुर बाढ़ सेल की ओर से जारी)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है