Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार साकची प्रखंड कांग्रेस के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष धर्मा राव की अध्यक्षता में गुरुवार को साकची जेएनएसी चौक के पास आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव सह प्रखंड पर्यवेक्षक राकेश कुमार तिवारी शामिल हुए. जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि साकची प्रखंड कांग्रेस के अन्तर्गत सभी मुहल्ला कमेटी का गठन करें, संगठन में सामाजिक और कांग्रेस विचारधारा के लोगों को स्थान दें, मुहल्ला क्षेत्र में आने वाले बूथों का गठन करें, प्रदेश कांग्रेस कमेटी और चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार बीएलए 2 का चयन करें और बीएलए 2 का फॉर्म भरें. आगामी 20 जुलाई को चाईबासा में सुबह 10 बजे से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित है, जिसमें प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व प्रखंड पर्यवेक्षक को अनिवार्य रूप से हिस्सा लेना है. प्रशिक्षण सत्र में प्रदेश सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेता व्याख्यान देंगे. प्रखंड पर्यवेक्षक राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि प्रखंंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर संगठन को मजबूत बनायें. जनता की समस्याओं को संकलित करें, मांग पत्र के माध्यम से संबंधित विभाग में आवाज को बुलंद कर समस्या समाधान करायें. इस अवसर पर राकेश तिवारी, धर्मा राव, केके शुक्ला, आशुतोष सिंह, कमलेश पांडेय, प्रभात रंजन, राजेश चौधरी, ज्योति मिश्रा, अरुण बारीक, दीपक दास, विनोद यादव, सुनीता ओझा, इंदू देवी, बंटी सिंह, विशाल शर्मा, राजीव कुमार सिंह, फिरोज खान, विकास गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है