Jamshedpur news.
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत के 1980 से 1995 तक अध्यक्ष रहे जगजीत सिंह बैसाखी के अवसर पर जमशेदपुर पहुंचने पर साकची में फेडरेशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने साकची में सिरोपा प्रदान कर स्वागत किया. पंजाब सरकार में शिक्षा मंत्री रहे मनजीत सिंह कलकत्ता की बेटी सरबप्रीत कौर और उनके दामाद एवं कोलकाता के होटल व्यवसायी ने सबसे पहले साकची गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर गुरु ग्रंथ साहिब के आगे उपस्थिति दर्ज करायी. सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि सिख इतिहास और परंपरा के बारे में उनके ज्ञान के कारण पूर्व मंत्री मनजीत सिंह कलकत्ता को बहुत सम्मान दिया जाता था, जिसके कारण प्रकाश सिंह बादल भी जटिल धार्मिक मामलों पर उनसे परामर्श लेते थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है