Jamshedpur news.
शुक्रवार को पीएम श्री उत्क्रमित पीपुल्स एकेडमी प्लस टू स्कूल में द्वितीय संस्थापक दिवस समारोह सह पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान स्कूल के संस्थापक विभूति भूषण गुप्ता, डॉ तारा पद बनर्जी एवं प्रिंसिपल रवि राय को नमन करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र प्रशांत कुमार चक्रवर्ती थे, जो इस विद्यालय की स्थापना के वर्ष 1951 के छात्र थे. बाद में 1968 से 1997 तक इसी स्कूल में शिक्षक भी रहे. अपने संस्मरणों को साझा करते हुए श्री चक्रवर्ती भावुक हो गये और भावी पीढ़ी को सफलता का मंत्र दिया. इस दौरान पूर्ववर्ती छात्र अचिंतम गुप्ता, कैलाश सिंह, एनके तिवारी एवं चंदन कुमार ने भी अपनी स्मृति को सभी के साथ साझा किया. इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रिंसिपल चंद्रदीप पांडेय ने सभी का स्वागत करते हुए विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. साहित्यकार राजदेव सिन्हा ने कार्यक्रम के प्रति हर्ष व्यक्त किया. कार्यक्रम का संयोजन रीना, संचालन अनुपमा एवं उषा ने किया. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के शिल्पकार नीति, नेहा, प्रकाश, संदीप, प्रमोद प्रिया एवं सुषमा रहीं, जबकि तकनीकी सहयोग पंकज ने प्रदान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है