वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
जोजोबेड़ा स्थित सीमेंट कंपनी न्यूवोको विस्टॉस कॉर्प लिमिटेड (पुराना नाम लॉफार्ज) में चार साल के लिए ग्रेड रिविजन पर मंगलवार की शाम समझौता हुआ. इससे कंपनी के कर्मियों को वेतन में औसतन 13,500 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी हुई है. नया समझौता 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक प्रभावी होगा. कर्मचारियों का वेतन समझौता 1 जनवरी 2024 से लंबित था. मंगलवार को न्यूवोको प्रबंधन और जेसीपी इम्प्लाइज यूनियन के बीच ग्रेड रिवीजन समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. इससे कंपनी के लगभग 80 कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. नये समझौते से कर्मचारियों के वेतन में औसतन 13,500 प्रतिमाह की बढ़ोतरी हुई है. साथ ही न्यूनतम गारंटेड बेनिफिट मूल वेतन का 12 फीसदी किया गया. इसके अलावा इंसेंटिव बोनस रिवाइज्ड बेसिक का 8 प्रतिशत मिलेगा. 31 दिसंबर 2023 के बेसिक में 100फीसदी डीए को मर्ज कर दिया गया.
एलटीए में दस हजार रुपये की बढ़ोतरी
न्यूवोको के कर्मचारियों के एलटीए में एक हजार रुपये की बढ़ोती हुई है. पहले एलटीए 35 हजार रुपये था. जिसे बढ़ाकर 45 हजार रुपये किया गया. साथ ही कर्मचारियों को 16 महीने का एरियर मिलेगा. लॉन्ग सर्विस अवॉर्ड 40 साल तक करने का निर्णय लिया गया है.
इन्होंने किया ग्रेड रिवीजन समझौते पर हस्ताक्षर :
प्रबंधन की ओर से मैन्युफैक्चरिंग हेड ईस्ट राजू रामचंद्रन, प्लांट हेड हरि किशोर गरिकापति, वीपी एचआर अर्नब बसु, जीएम एचआर राजीव मिश्रा, आलोक बाजपेई, समीर कुमार और जेसीपी इम्प्लाइज यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, डिप्टी प्रेसीडेंट विनय त्रिवेदी, वाइस प्रेसिडेंट संजीव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष संजीव सिंह, विजय देव, एनवी थापा, रणवीर कर्मकार ने हस्ताक्षर किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है