आभूषण विक्रेता के पास से चेन का गला सोना बरामद
Jamshedpur News :
सिदगोड़ा में टाटा स्टील के सुरक्षा पदाधिकारी सुजीत झा की पत्नी संजना झा से चेन छिनतई के मामले में पुलिस ने आभूषण विक्रेता समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में मानगो टीचर्स कॉलोनी शिव मंदिर लाइन निवासी शंकर महतो, मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड कुंवर बस्ती निवासी विशाल सिंह उर्फ नाडू, मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी मोहित वर्मन और आभूषण विक्रेता मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी विशाल कुमार सोनी शामिल है.शातिर बदमाश है मोहित, दर्ज हैं लूट के चार से पांच केस
बुधवार को केस का उद्भेदन करते हुये सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार मोहित वर्मन शातिर बदमाश है. उसपर लूट के चार से पांच केस दर्ज हैं. इसके अलावा शंकर महतो और विशाल सिंह उर्फ नाडू पर भी लूट का केस दर्ज है. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर आभूषण विक्रेता विशाल कुमार सोनी के पास से चेन का गला हुआ सोना बरामद किया गया. जिसका वजन करीब 8.053 ग्राम है. इसके अलावे गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक, दो मोबाइल, एक पासबुक और एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद घटनास्थल के आसपास मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उन्हें रिमांड पर लेकर गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जायेगा. मालूम हो कि गत 17 मई को सिदगोड़ा में पैदल जा रही संजना झा के गले से बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर सोने की चेन छीनकर फरार हो गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है