Jamshedpur news.
श्री गुरु सिंह सभा, मानगो गुरुद्वारा साहिब परिसर में रविवार को कमर व जोड़ो में दर्द की जांच के लिए नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में उपस्थित ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ निर्मल कुमार द्वारा जांच व परामर्श दिया जायेगा. मानगो गुरुद्वारा साहिब के महामंत्री जसवंत सिंह जस्सू ने बताया कि डॉ निर्मल कुमार अब तक एक हजार से अधिक सफल हिप और नी रिप्लेसमेंट सर्जरी कर चुके हैं. यह शिविर सुबह 9:30 से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा. इस शिविर का आयोजन नार्थ स्टार स्किन एंड बोन क्लिनिक, रांची तथा मणिपाल हॉस्पिटल के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मानगो गुरुद्वारा कमेटी का प्रयास है कि शहर के लोगों को विशेषज्ञों की सेवाएं यहीं उपलब्ध हों. यह शिविर खासकर बुजुर्गों और जोड़ों के पुराने दर्द से पीड़ित लोगों के लिए लाभकारी होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है