21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : फाइनांसकर्मी बनकर बाइक लूटने वाले गिरोह का खुलासा, चार युवक गिरफ्तार

Jamshedpur News : फाइनांस कंपनी का कर्मचारी बनकर लोगों से मोटरसाइकिल लूटने वाले गिरोह का खुलासा एमजीएम थाना की पुलिस ने की है.

मुख्य सरगना मुकेश दत्ता पूर्व में फाइनांस कंपनी में कर चुका है काम

पुलिस ने लूटी गयी बाइक बरामद की

Jamshedpur News :

फाइनांस कंपनी का कर्मचारी बनकर लोगों से मोटरसाइकिल लूटने वाले गिरोह का खुलासा एमजीएम थाना की पुलिस ने की है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लूटी गयी बाइक, तीन मोबाइल और दो अन्य बाइक जब्त की है. गिरोह का मास्टरमाइंड मुकेश दत्ता है, जो पहले एक फाइनांस कंपनी में काम कर चुका है.

गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश दत्ता (गौतम बिहार, भुइयांडीह), विशाल कुमार सिंह (ग्वाला बस्ती, स्लैग रोड), पवन कुमार (एग्रिको क्रॉस रोड-12) और शशि गोराई (कल्याणनगर, भुइयांडीह) शामिल हैं. पटमदा डीएसपी वचनदेव कुजूर और थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि 12 जून को चारों आरोपियों ने खुद को बजाज फाइनांस का कर्मचारी बताकर बड़ाबांकी में बेको कुदलूंग निवासी सहन हेंब्रम की बाइक लूट ली थी. सहन ने बाइक इंडसइंड बैंक से फाइनांस करवायी थी, जबकि आरोपियों ने किश्त बकाया बताकर बाइक जब्त कर ली और फरार हो गये थे. शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर लूटी गयी बाइक, तीन मोबाइल और लूट में इस्तेमाल की गयी दो बाइक ग्लैमर (जेएच05डीएस 0794 और जेएच05 बीएन 1342) भी बरामद कर ली.

डीएसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना मुकेश दत्ता ही है. उसने अपने साथियों को इस कार्य में शामिल किया था. चारों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

छापेमारी टीम में एमजीएम थाना प्रभारी के अलावा एसआई आनंद कुमार, हवलदार नवीन पंडित,आरक्षी बिनोद महतो और विकास कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel