कांग्रेस जिला अध्यक्ष की दबिश पर एचसीएल ने की त्वरित कार्रवाई
Jamshedpur News :
मुसाबनी बाजार के लोगों को कचरे की दुर्गंध और गंदगी से राहत मिली है. यह संभव हो सका पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे की पहल और एचसीएल प्रबंधन की तत्परता से. करीब तीन-चार दिन पहले श्री दुबे ने बाजार क्षेत्र का दौरा कर सफाई व्यवस्था की बदहाली पर संज्ञान लिया था. उन्होंने ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया था.निरीक्षण के दौरान सब्जी मंडी के बगल में करीब डेढ़ साल से जमा भारी मात्रा में कचरा देखकर उन्होंने तत्काल सीओ से संपर्क किया और सफाई की मांग की थी. इसके बाद एचसीएल प्रबंधन हरकत में आया और जेसीबी व हाइवा लगाकर सफाई कार्य शुरू कराया.श्री दुबे ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ व्यवस्था की जिम्मेदारी नहीं, यह एक जन आंदोलन है. जनता की मूलभूत समस्याओं को उठाना हमारा दायित्व है. इस कार्रवाई से वर्षों से उपेक्षित क्षेत्र में लोगों को राहत मिली है.सफाई के दौरान सामंत कुमार, संजय कुमार शाह, शमशेर खान, लक्ष्मण चंद्र बाग, शत्रुघ्न प्रसाद, रवि, अंथोनी बास्टिंग, मो इब्राहिम, राजेंद्र पासवान, देबू पांडा, मो इरफान, मोसेस डानियल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और बाजार के दुकानदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है