कचरा उठाव वाहनों को आरएफआइडी टैग से लैस किया जाएगा, उठाव व्यवस्था में आयेगी पारदर्शिता
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर .
मानगो नगर निगम क्षेत्र में अब घर-घर कचरा उठाव व्यवस्था को तकनीक के जरिए और अधिक व्यवस्थित और पारदर्शी बनाया जाएगा. सभी कचरा उठाव वाहनों को आरएफआइडी टैग से लैस किया जाएगा, ताकि यह पता चल सके कि किस गाड़ी ने कब, कहां और किस घर से कचरा उठाया.
नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय में एजेंसी क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ बैठक कर यह निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल मॉनिटरिंग आसान होगी, बल्कि शिकायतों के समाधान में भी तेजी आएगी.वाहनों की मॉनिटरिंग और पारदर्शिता बढ़ेगी:
आरएफआइडी टैग की मदद से यह ट्रैक किया जा सकेगा कि कचरा उठाव वाली गाड़ियां समय पर तय रूट पर पहुंचीं या नहीं. इससे निगम को वास्तविक जानकारी मिलेगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई संभव हो सकेगी.उप नगर आयुक्त ने एजेंसी से यह भी पूछा कि फिलहाल कितने कमर्शियल और आवासीय घरों से कचरा उठाव हो रहा है और पूरी तरह से नगर निगम क्षेत्र को कब तक कवर किया जा सकेगा. उन्होंने लिखित योजना सौंपने को कहा. साथ ही नियमित सफाई के लिए सभी क्षेत्रों में कचरा वाहन भेजने, रूटवाइज वाहनों का नंबर प्रदर्शित करने और खराब गाड़ियों की त्वरित मरम्मत कराने का निर्देश दिया.
शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी:
मानगो नगर निगम क्षेत्र के नागरिक अब कचरा उठाव से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800 8899 518 पर कॉल कर सकते हैं. यह नंबर एजेंसी द्वारा जनता की सुविधा के लिए जारी किया गया है.
उप नगर आयुक्त ने की जनता से अपील:
कृष्ण कुमार ने कहा कि मानगो को साफ-सुथरा बनाए रखने में सभी नागरिकों की सहभागिता जरूरी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें, कचरा डस्टबिन में ही डालें और कचरा उठाव वाहन आने पर उसमें ही कचरा दें, ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदर रखा जा सके. बैठक में सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद, अरविंद प्रसाद अग्रवाल, क्यूब कंपनी के कर्मचारी, कार्यालय स्टाफ और सफाई संवेदक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है