एसएनटीआई ऑडिटोरियम में आयोजित बागवानी कार्यशाला में 70 से अधिक माली हुए शामिल
Jamshedpur News :
हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी जमशेदपुर द्वारा रविवार को बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआई ऑडिटोरियम में माली और बागवानों के लिए ‘सामान्य बागवानी’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस नि:शुल्क कार्यशाला में शहर के विभिन्न हिस्सों से आये 70 से अधिक माली शामिल हुए. कार्यशाला की शुरुआत मुख्य अतिथि शैलजा सुंदर रामम द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई. सोसाइटी की अध्यक्ष सुमिता नूपुर ने सभी का स्वागत करते हुए माली समुदाय के योगदान को सराहा और कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. मुख्य वक्ता अनिल कुमार विद्यार्थी (सीनियर हॉर्टिकल्चरिस्ट, टाटा स्टील लिमिटेड) और डॉ. धनंजय चौबे (पूर्व मुख्य हॉर्टिकल्चरिस्ट, पलिश्री लिमिटेड) ने प्रतिभागियों को गमले वाले पौधों से लेकर नर्सरी प्रबंधन, उचित मृदा चयन, पौधारोपण तकनीक, सिंचाई विधि, जैविक रोग व कीट नियंत्रण जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी.प्रतिभागियों ने सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाएं भी शांत कीं. कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरण और धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसे ज्योति हांसदा ने प्रस्तुत किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने माली समुदाय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण बागवानी को पेशेवर स्तर तक ले जाने में सहायक होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है