Jamshedpur News :
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह रविवार को भाजपा के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए साकची स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां की अव्यवस्था देख वे नाराज हो उठे. मौके पर न तो कार्यक्रम की पर्याप्त तैयारी थी और न ही कार्यकर्ताओं की उपस्थिति. जानकारी के अनुसार, गिरिराज सिंह का यह जमशेदपुर का संक्षिप्त दौरा था. सुबह सर्किट हाउस में भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने उन्हें बलिदान दिवस में शामिल होने का न्योता दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. वे तय समय पर सुबह करीब 10:30 बजे कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद स्थिति ने उन्हें चौंका दिया. कार्यालय में न तो कार्यकर्ता मौजूद थे, न ही डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने की कोई व्यवस्था थी. गिरिराज सिंह ने जब पुष्प की मांग की, तो वह भी नहीं मिला, जिसके बाद उनकी नाराजगी और बढ़ गयी. कार्यक्रम में थोड़ी देर रुकने के बाद वे बाहर निकले और वहां मौजूद भाजपा नेताओं को जमकर फटकार लगायी. मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार और टेल्को मंडल के नेता अमित सिंह मौजूद थे. इस संबंध में भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है