26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : टेल्को : डांट के डर से छत पर टंकी के पीछे छुपी थी बच्ची

Jamshedpur News : टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर के पास एन टाइप के क्वार्टर में रहने वाली 9 वर्षीय बच्ची माता-पिता की डांट के डर से अपने घर के बगल वाले फ्लैट की छत पर जाकर छिप गयी थी

नोट : बच्ची सकुशल मिल गयी है. इस कारण उसके भविष्य को देखते हुए प्रभात खबर बच्ची के नाम और पहचान को नहीं बता रहा है.

हो-हंगामा के दौरान छत पर खड़ी होकर देख रही थी पूरा नजाराबच्ची की मां ने टेल्को थाना में दी लिखित आवेदन, बताया- किसी पर कोई शक नहीं

Jamshedpur News :

टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर के पास एन टाइप के क्वार्टर में रहने वाली 9 वर्षीय बच्ची माता-पिता की डांट के डर से अपने घर के बगल वाले फ्लैट की छत पर जाकर छिप गयी थी. उसे डर था कि होमवर्क नहीं बनाने को लेकर घर पर उसकी पिटाई होगी. इस कारण से वह डर से घर नहीं लौटी. इस संबंध में बच्ची की मां ने टेल्को थाना में लिखित आवेदन दी है. उन्होंने आवेदन में यह जिक्र किया है कि बच्ची खुद अपनी मर्जी से डर से छत पर छिप गयी थी. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. इस संबंध में टेल्को थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि बुधवार की देर रात बच्ची को पड़ोस के फ्लैट के नीचे से बरामद किया गया था. उसके बाद बच्ची से पुलिस ने गुरुवार को परिजन की मौजूदगी में बात की. पुलिस को बच्ची ने बताया कि वह शाम करीब चार बजे ट्यूशन गयी थी. लेकिन होमवर्क पूरा नहीं होने के कारण टीचर ने उसे डांट कर घर भेज दिया और होमवर्क करने के बाद ही आने को कहा. कुछ दिन पूर्व पढ़ाई को लेकर ही उसे पिता ने डांटा था. इस कारण से वह डर गयी कि अगर वह घर जायेगी, तो फिर उसकी पिटाई होगी. इस डर से वह घर नहीं जाकर अपने पड़ोस के फ्लैट की छत पर जाकर बैठ गयी थी. इस दौरान कुछ लोग उसे टॉर्च लेकर खोजने भी आये, लेकिन टंकी के पीछे होने के कारण उसे कोई देख नहीं पाया.

छत से देख रही थी पूरा नजारा

बच्ची ने पुलिस को बताया कि छत पर छिपने के दौरान जब हल्ला-हंगामा होने की आवाज आयी, तो वह छत से झांकी, देखा कि उसके घर के आसपास भीड़ लगी है. उसे पता चल गया कि लोग उसे खोज रहे हैं. भीड़ देख कर वह और परेशान हो गयी. बच्ची ने सोचा कि जब रात 10 बजेगा तो वह खुद ही घर जायेगी. लेकिन उसे समय का अंदाजा नहीं था. देर रात को जब घर के पास से लोग डॉग स्क्वायर्ड के पीछे चले गये और भीड़ कम हुई तो वह खुद ही फ्लैट की छत से नीचे उतरी. जहां कुछ लोगों ने उसे देखा और गोद में लेकर उसके घर के पास गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel