26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. भारी बारिश के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम नहीं जा सके झारसुगोड़ा, अचानक टाटानगर पहुंचे

ट्रैक पर जल जमाव देख भड़के, लगायी फटकार

Jamshedpur news.

टाटानगर रेलवे यार्ड में मंगलवार देर रात से हुई लगातार बारिश के चलते गंभीर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जिससे दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाली दर्जनों ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बाधित हो गया. जल जमाव की स्थिति का जायजा लेने बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अनिल मिश्रा स्वयं टाटानगर पहुंचे. गौरतलब है कि उनका पूर्व निर्धारित निरीक्षण दौरा राउरकेला के लिए तय था, लेकिन रेलवे ट्रैक पर जमा पानी के चलते वह यात्रा रद्द कर सीधे टाटानगर पहुंच गये. यार्ड में निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि बारिश का पानी पटरी पर जम चुका है और जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. स्थानीय रेलवे अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए जीएम अनिल मिश्रा ने चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम और टाटानगर के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को यार्ड में बुलाकर जमकर फटकार लगायी. उन्होंने स्वयं यार्ड में पानी में खड़े होकर स्थिति का मुआयना किया और तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिये.

यार्ड से पानी निकालने के लिए हाई कैपेसिटी पंप लगाये गये

जीएम अनिल मिश्रा के निर्देश पर तुरंत रेलवे की आपातकालीन टीमें सक्रिय की गयीं. यार्ड से पानी निकालने के लिए हाई कैपेसिटी पंप लगाये गये हैं. वहीं ट्रैक की मरम्मत और सिग्नलिंग सिस्टम की जांच के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की टीम यार्ड में लगातार कार्यरत हैं. रेलवे ने आश्वस्त किया है कि हालात सामान्य होने में 24 से 48 घंटे तक का समय लग सकता है. दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, टाटानगर यार्ड में जल जमाव मुख्यतः ड्रेनेज सिस्टम की अस्थायी विफलता के कारण हुआ. लगातार भारी बारिश से पानी का बहाव बाधित हुआ और प्लेटफॉर्म से जुड़े ट्रैक जलमग्न हो गये. रेल प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि आपातकालीन टीमों को सक्रिय कर दिया गया है. हाई-पावर पंपिंग सिस्टम से पानी निकाला जा रहा है. सिग्नलिंग और पथ निरीक्षण कार्य किए जा रहे हैं. यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.

जब तक स्थितियां सामान्य नहीं हो जातीं, यात्री यात्रा से पूर्व अपने गंतव्य की स्थिति जांच लें

रेलवे ने आग्रह किया है कि जब तक स्थितियां सामान्य नहीं हो जातीं, यात्री यात्रा से पूर्व अपने गंतव्य की स्थिति रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से अवश्य जांच लें. रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए टाटानगर, चक्रधरपुर, पुरुलिया और आद्रा स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किये हैं. यहां टिकट रद्द करने, वैकल्पिक बुकिंग और मार्गदर्शन के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel