जमशेदपुर. झारखंड गोजू रियू कराटे डू एसोसिएशन की एक बैठक जेआरडी टाटा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता झारखंड गोजू रियू कराटे डू एसोसिएशन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने की. इस बैठक में झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन विशेष रूप से शामिल हुए. उनको संस्थान का चेयरमैन मनोनित किया गया. संस्था के सचिव सह अंतरराष्ट्रीय कोच एल नागेश्वर राव ने रामदास सोरेन को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. बैठक में खेल के विकास पर लंबी चर्चा हुई. घाटशिला में स्टेट लेवल टूर्नामेंट के आयोजन का प्रस्ताव रखा गया. जिसको कराने के लिए मंत्री ने अपनी हामी भरी. इस टूर्नामेंट में संभवत: 400 खिलाड़ी शामिल होंगे. मौके पर रामदास सोरेन ने कहा कि कराटे एक सेल्फ डिफेंस खेल है. इसको हर स्कूल में शुरू करने की कोशिश की जायेगी. बैठक में अमरनाथ तिवारी (वर्किंग प्रेसिडेंट, जुस्को यूनियन), नागेश चौधरी, वाइ ईश्वर राव, संदीप कुमार, शहजाद कुरैशी, नीरज कुमार, प्रियव्रत दत्ता व कर्निशा दास व अन्य लोग मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है