Jamshedpur News :
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह डिस्पेंसरी के पास सोमवार रात करीब 9:30 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक महिला से सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गये. घटना के समय महिला बाइक से अपने घर जा रही थी. इसी दौरान पीछे से आये एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने अचानक उसके गले से चेन छीन ली. झटका लगने से महिला बाइक से गिर गयी, जिससे उसके सिर में चोट आयी. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुटे और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया. लोगों ने तुरंत सिदगोड़ा थाना को इसकी सूचना दी. थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने बदमाशों की पहचान नहीं की.अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है