Jamshedpur News :
गोलमुरी थानांतर्गत बाजार में दुकान बेचने के नाम पर 8.50 लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में टेल्को इंद्रा नगर के रहने वाले राजेश तिवारी ने जयंताे दास के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कराया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजेश कुमार को गोलमुरी में दुकान खरीदनी थी. इसके लिए उसने जयंतो दास से संपर्क किया. सारी बात पक्की होने के बाद राजेश ने जयंतो दास को 8.50 लाख रुपये दे दिये. लेकिन रुपये देने के बाद अब जयंतो दास दुकान देने से इनकार कर रहा है. सात जुलाई को जब राजेश ने उससे दुकान देने या रुपये वापस करने की बात कही, तो उसने रुपये देने से इनकार किया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद राजेश ने गोलमुरी थाना में केस दर्ज कराया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है