लाइट पोल, सर्वे मशीन समेत अन्य सामानों की हो गयी चोरी
Jamshedpur News :
एनएच-33 पर एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने का काम कर रही एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग लि. के सामानों की पिछले एक सप्ताह से चोरी हो रही है. चोरों ने एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा गौरगोड़ा स्थित कंपनी के केबिन का ताला तोड़कर सर्वे मशीन के अलावा अन्य सामानों की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में मैनेजर बोड़ाम मिर्जाडीह निवासी शेख इकबाल मोहम्मद ने एमजीएम थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. शेख इकबाल के अनुसार एक सप्ताह से लगातार उनलोगों का बिजली पोल समेत अन्य सामानों की चोरी हो रही है. पुलिस के अनुसार चोरों का पता लगाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है