Jamshedpur News :
टाटा स्टील स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (एसइजेड) का गोपालपुर इंडस्ट्रियल पार्क (जीआइपी) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ट्रांजिशनिंग इंडस्ट्रियल क्लस्टर्स इनिशिएटिव में शामिल हो गया है. यह वैश्विक पहल औद्योगिक क्लस्टर्स में डीकार्बनाइजेशन को बढ़ावा देने, ऊर्जा दक्षता बढ़ाने और सतत आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलायी जा रही है. एक्सेंचर और इपीआरआइ के सहयोग से संचालित यह पहल ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया और ग्रीन एनर्जी उपकरणों के निर्माण को प्रोत्साहित करती है. ओडिशा के गंजाम ज़िले में स्थित जीआइपी इस दिशा में एक उभरता हुआ केंद्र बन रहा है. टाटा स्टील एसइजेड लिमिटेड के एमडी माणिकांत नायक ने इस पहल का हिस्सा बनने पर गर्व व्यक्त किया और इसे कार्बन मुक्त भविष्य की दिशा में अहम कदम बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है