सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ अंचल प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई
Jamshedpur News :
सुंदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्यांगबिल पंचायत में सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर गुरुवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. खाता नंबर-158, प्लॉट नंबर-13 पर ब्रजेश कुमार सिंह के द्वारा अवैध रूप से घर निर्माण किया जा रहा था. भूमि पर पिलर खड़े कर दिये गये थे. शिकायत के बाद अंचलाधिकारी मनोज कुमार के दिशा-निर्देश पर अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर उक्त विवादित जमीन पर सरकारी बोर्ड गाड़ दिया. अंचल निरीक्षक बलवंत ने बताया कि अंचल कार्यालय सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ काफी सख्त है. कुछ लोग सरकारी आदेश के बावजूद भी जबरन सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर मकान बना रहे हैं. इसके खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि सुंदरनगर के पास सरकारी जमीन पर बने तालाब के पास अतिक्रमण कर लिया गया है. बरसात के बाद यहां से अतिक्रमण को हटाया जायेगा.वर्जन…
सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने वालों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जायेगा. ऐसे मामलों में अब सीधे मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सुंदरनगर से लेकर खासमहल जगन्नाथ मंदिर तक बांस-बल्ली लगाकर जितने भी झोपड़ी व घेराबंदी की गयी है, उसे तोड़ा जायेगा.मनोज कुमार, अंचलाधिकारी जमशेदपुरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है