27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूल्हा निगेटिव-दुल्हन पॉजिटिव, बक्सर से शादी से लौटे एक ही परिवार के 10 लोग संक्रमित मिले

झारखंड में सोमवार को 55 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम से 24, रांची से 10, सरायकेला से आठ, हजारीबाग से चार, चतरा से तीन, लोहरदगा व कोडरमा से दो-दो और पलामू व लातेहार से एक-एक संक्रमित मिले हैं.

जमशेदपुर : झारखंड में सोमवार को 55 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम से 24, रांची से 10, सरायकेला से आठ, हजारीबाग से चार, चतरा से तीन, लोहरदगा व कोडरमा से दो-दो और पलामू व लातेहार से एक-एक संक्रमित मिले हैं. टेल्को के प्रेम नगर में संक्रमित 10 लोग एक ही परिवार के हैं. सभी बेटे की शादी के लिए 22 जून को बक्सर गये थे. चार जुलाई को जमशेदपुर लौटे. कंपनी कर्मी ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले जांच कराने टीएमएच गये. इसी दौरान परिवार के अन्य सदस्यों को भी जांच के लिए बुलाया गया. सोमवार को 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. दूल्हा और उनके भाई की रिपोर्ट निगेटिव, जबकि दुल्हन समेत 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है. पूर्वी सिंहभूम में संक्रमितों की संख्या 526 हो गयी है.

झारखंड में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की ओर कोरोना : झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन की तरफ बढ़ रहा है. हालांकि, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) फिलहाल इस बात से इनकार कर रहा है. लेकिन, मौजूदा वक्त में राज्य में मिल रहे कोरोना संक्रमितों के अध्ययन के आधार पर विशेषज्ञ डॉक्टर कम्युनिटी ट्रांसमिशन का अंदेशा जाहिर कर रहे हैं. झारखंड में अब गली-मोहल्ले से कोरोना संक्रमित मिलने लगे हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ी है. संक्रमितों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं रही और न ही कोरोना संक्रमित से उनका सीधा संपर्क हुआ है. रांची में छह से ज्यादा एेसे मामले सामने आये हैं. सामान्य फ्लू के लक्षण पर डॉक्टरों ने कोरोना जांच कराने को कहा. जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.

नॉन डायबिटीज और बीपी के मरीजों को कुछ पता नहीं चल रहा है और वे संक्रमित हो जा रहे हैं. इस स्थिति को विशेषज्ञ डॉक्टर कम्युनिटी ट्रांसमिशन का संकेत मान रहे हैं. उनका कहना है कि यही वक्त है जब लोगों को और भी ज्यादा सतर्कता बरतनी चाहिए. सरकार ने भले ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी हो, पर लोगों को अब भी लॉकडाउन की गाइड लाइन का पालन करना होगा.

एक्सपर्ट कमेंट : अनलॉक शुरू होते ही सड़कों पर भीड़ लगने लगी है. लोग दूध, सब्जी और राशन के लिए बाहर निकल रहे हैं. कई लोग बिना ट्रेवल हिस्ट्री या पॉजिटिव के क्लोज कॉन्टैक्ट में आये बिना भी संक्रमित हो रहे हैं. इसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन का संकेत मान कर और ज्यादा सतर्क हो जाना चाहिए.

डॉ मनोज कुमार, माइक्रोबायोलाॅजिस्ट, रिम्स

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel