बिष्टुपुर में सेंट्रल जीएसटी और एक्साइज के आठ साल पूरे होने जीएसटी पखवाड़ा का आयोजन
Jamshedpur News :
सेंट्रल जीएसटी और एक्साइज के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में परिचर्चा का आयोजन किया गया. सेंट्रल जीएसटी द्वारा 16 जून से एक जुलाई तक जीएसटी पखवाड़ा का आयोजन किया गया है. परिचर्चा में सीजीएसटी आयुक्त बीके गुप्ता, टाटा स्टील के अरविंद गुप्ता, आशुतोष मोहंती, रुंगटा माइंस, सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया समेत कई व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधि, प्रतिष्ठान के प्रमुख समेत कंपनी अधिकारी शामिल हुए. सीजीएसटी आयुक्त बीके गुप्ता ने कहा कि विभाग ने करदाताओं के लिए सरल व सुगम कर प्रणाली तैयार की है. जीएसटी मुख्यालय सहित टिस्को और टेल्को परिक्षेत्र में हेल्प डेस्क बनाये गये हैं, जिसके माध्यम से टैक्स संबंधित मामलों पर चर्चा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पखवाड़ा के दौरान पौधरोपण, नुक्कड़ नाटक, सेमिनार, कॉन्क्लेव व वॉकथॉन का आयोजन किया जायेगा. जीएसटी पखवाड़ा के सफल संचालन के लिए अपर आयुक्त रणविजय कुमार और संयुक्त आयुक्त अभिनव कुमार ने अहम भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है