24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में भूंजा और फल बेचने वालों को जीएसटी के नोटिस से हड़कंप, 3 साल के डिजिटल पेमेंट पर हुई कार्रवाई

GST News: झारखंड में भूंजा और फल बेचने वालों तक को जीएसटी ने नोटिस भेजा है. इनके यूपीआई से लाखों के लेन-देन हुए हैं. कैट ने कहा है कि वर्ष 2021 से 2024 के डेटा के आधार पर व्यापारियों को नोटिस भेजा गया है. उधर, व्यापारी संगठनों का कहना है कि सरकार को ऐसी नीति बनानी चाहिए, ताकि छोटे व्यापारियों को कोई परेशानी न हो.

GST News: जमशेदपुर के दर्जनों छोटे व्यापारियों को कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट से भेजे गये जीएसटी नोटिस के बाद हड़कंप मच गया है. यह नोटिस 2021 से 2024 तक के डिजिटल पेमेंट डेटा के आधार पर भेजे गए हैं. इनमें से कई विक्रेताओं को लाखों रुपए के टैक्स रिकवरी की चेतावनी दी गयी है, जबकि उनका कारोबार छूट प्राप्त वस्तुओं तक सीमित था.

यूपीआइ लेन-देन के आधार पर लोगों को भेजा नोटिस

सबसे चौंकाने वाला मामला बिष्टुपुर के पान दुकानदारों, भूंजा बेचने वाले दुकानदारों और फल विक्रेताओं का है, जिन्हें यूपीआइ लेन-देन के आधार पर लाखों रुपए का टैक्स नोटिस भेजा गया है. इसके अलावा, बेकरी, फूल वाले, चाय वाले और किराना व्यापारी भी अचानक इनकम टैक्स के रडार पर आ गये हैं.

जमशेदपुर में बड़े पैमाने पर हो रहा यूपीआइ का इस्तेमाल

व्यापारी संगठनों का कहना है कि क्यूआर कोड से जुड़े ट्रांजैक्शंस में निजी लेन-देन भी शामिल हैं, जिन्हें गलत तरीके से बिजनेस टर्नओवर मान लिया गया है. जमशेदपुर में यूपीआइ का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. बैंक प्रबंधन के अनुसार, कई एटीएम ऐसे हैं, जहां 2-3 दिन तक कोई ग्राहक एटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं करता. कैट ने छोटे व्यापारियों को जागरूक करने के लिए कई बैठकें आयोजित की हैं, ताकि वे इस समस्या को सही तरीके से समझ सकें.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ऐसी नीति बने, जिससे छोटे व्यापारियों को दिक्कत न हो

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि डिजिटल इंडिया की दिशा में हम बढ़ रहे हैं, लेकिन छोटे व्यापारियों के लिए यह नयी व्यवस्था परेशानी का कारण बन रही है. कर्नाटक में भी फल और सब्जी विक्रेताओं को यही समस्या हो रही है. सरकार को ऐसी नीति बनानी चाहिए, जिससे छोटे व्यापारियों को दिक्कत न हो.

टर्नओवर के आधार पर सरकार फिक्स करे सालाना पैकेज

उन्होंने कहा कि अगर सड़क पर रेहड़ी-ठेला लगाने वाले लोग पढ़े-लिखे होते, तो वे ऐसी स्थिति में नहीं होते. मूनका ने कहा कि सरकार को टर्नओवर के आधार पर सालाना पैकेज फिक्स करना चाहिए, ताकि छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी और टैक्स के दायरे में आने से परेशानी कम हो सके.

कंपोजिशन स्कीम में जाकर टेंशन मुक्त व्यापार करें

कैट के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेश सोंथालिया ने कहा कि जो छोटे व्यापारी यूपीआइ से पैसे ले रहे हैं, उन्हें कंपोजिशन टैक्स स्कीम का लाभ उठाना चाहिए. इसके तहत महज 1 फीसदी टैक्स देकर वे अपने व्यापार को आसानी से चला सकते हैं. टैक्स का भुगतान करने से भविष्य में उन्हें लोन प्राप्त करने में भी आसानी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि यदि व्यापारियों के टर्न ओवर बढ़ते हैं, तो वे निश्चित रूप से जीएसटी और इनकम टैक्स के दायरे में आएंगे, और उन्हें इसका पालन करना होगा.

इसे भी पढ़ें

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन से पहले धनबाद में ट्रायल रन, कारकेड में घुसे वाहन और 2 सांड

सरायकेला-खरसावां के जंगल में विस्फोट, दूर तक सुनी गयी आवाज, धुआं-धुआं हुआ जंगल

सर्वदलीय बैठक के बाद बोले हेमंत सोरेन- भारी बारिश के बीच आहूत हुआ है मानसून सत्र

डायग्नोसिस और सर्जरी में पूरी तरह क्लिनिकल रहें, व्यवहार में क्लिनिकल न बनें, एम्स देवघर में बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel