Jamshedpur news.
खासमहल स्थित सदर अस्पताल परिसर में चल रहे एएनएम स्कूल परिसर में शनिवार को कैपिंग सेरेमनी सह लैंप लाइटिंग एंड ओथ टॉकिंग सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल उपस्थित थे. कैपिंग सेरेमनी में एएनएम स्कूल में में प्रशिक्षण ले रही 30 एएनएम को उनके कर्तव्यनिष्ठता की शपथ दिलायी गयी. इस दौरान सिविल सर्जन ने कहा कि व्यवहार कुशलता से मरीजों की आधी बीमारी दूर हो जाती है. कर्तव्यनिष्ठ होना इस सेवा का सबसे बड़ा आधार है. मरीज परेशान रहते हैं. कभी-कभी चिड़चिड़ेपन में वे अनियंत्रित होकर गुस्से का इजहार कर सकते हैं. उनके मर्म को परखें और शालीनता से पेश आयें. उन्होंने कहा कि आपका जीवन मानव सेवा के लिए शुरू हो रहा है. यह ऐतिहासिक क्षण है. इस समय लिये गये संकल्प को हमेशा याद रखें. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा अवसर है जहां छात्र नर्सों को कैप (महिलाओं के लिए) या पिन (पुरुषों के लिए) दी जाती है, जो नर्सिंग पेशे में प्रवेश करने का प्रतीकात्मक स्वागत है.कैपिंग समारोह में नर्सों के अभिभावकों, शिक्षकों और अस्पताल के कर्मचारियों को भी आमंत्रित किया गया था. इस अवसर पर एसीएमओ डॉक्टर योगेंद्र कुमार भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है