जमशेदपुर. मानगो गुलाब बाग के रहने वाले पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी जमील अहमद को सीआरपीएफ में पदोन्नति दिया गया है. डिप्टी कमांडेंट से अब जमील अमहद टूआइसी (सेकेंड इन कमांड) बन गये हैं. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुखमा में अपना योगदान दे रहे जमील अहमद कमांडेंट पद से मात्र एक पद नीचे है. 1996 में सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर पद पर भर्ती होने वाले जमील अहमद ने यूथ कॉमनवेल्थ, साउथ एशियन गेम्स, एशियन गेम्स सहित कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा वह झारखंड (अविभाजीत बिहार) के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शिरकत की. वह भारतीय हैंडबॉल टीम व झारखंड टीम (अविभाजीत बिहार) के कप्तान भी रहे. इसके अलावा जमील अहमद ने सीनियर भारतीय हैंडबॉल टीम के सेलेक्टर भी रह चुके हैं. अपने पिता डॉ मो शरीफ को अपना आदर्श मानने वाले जमील अहमद ने बताया कि उनको इस उपलब्धि हासिल करने में स्वर्गीय यासीन उस्ताद, आनंदेश्वर पांडे व हसन इमाम मलिक ने बड़ा योगदान दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है