Jamshedpur News :
श्री श्री हनुमान मंदिर साकची शहीद चौक कमेटी के द्वारा प्रथम सोमवारी के मौके पर जलाभिषेक यात्रा निकाली गयी. मानगो स्वर्णरेखा नदी से जलाभिषेक यात्रा प्रारंभ होकर साकची शीतला मंदिर गोलचक्कर, टैंक रोड होते हुए, साकची गोल चक्कर से शहीद चौक हनुमान मंदिर में बाबा महादेव पर जलार्पण किया गया. मंदिर परिसर में शिव भक्तों के बीच भोग का वितरण किया गया. जल यात्रा में मुख्य रूप से अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश साहू, महामंत्री कमलेश शर्मा, रेनू शर्मा, अजीत शर्मा, प्रमोद सिन्हा, रवि रंजन ठाकुर, प्रमोद शर्मा सहित काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी. कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, जिला महासचिव ज्योति मिश्रा, युवा नेता सुनील प्रसाद को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है