Jamshedpur news.
शहर में डायबिटीज के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसको लेकर बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. उक्त बातें मानगो शंकोसाई में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित रोटी बैंक के चेयरमैन एवं मानगो नगर विकास परिषद के मुख्य संयोजक मनोज मिश्रा ने कही. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर में आने वाले लोगों में लगभग 30 प्रतिशत लोग या तो मधुमेह से पीड़ित पाये जा रहे हैं या मधुमेह के बॉर्डर लाइन के करीब पाये जा रहे हैं. सामाजिक संस्था मानगो नगर विकास परिषद के बैनर तले मानगो शंकोसाई में हर रविवार को सुबह 6 से 8 बजे तक स्वास्थ्य जांच शिविर लगा कर मधुमेह और रक्तचाप की लगातार जांच कर रहा है. उन्होंने बताया कि रोटी बैंक मधुमेह को लेकर विशेष जागरूकता अभियान भी चला रहा है. शिविर में शुभश्री दत्ता, विष्णु लाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है