डेंगू सर्च अभियान के लिए टीम गठित
घर-घर जाकर लार्वा की जांच और दवा का छिड़काव करेगी टीम
Jamshedpur News :
बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया और जापानी इंसेफ्लाइटिस जैसे मच्छरजनित रोगों को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. मित्रा ने बताया कि डेंगू सर्च अभियान के लिए 13 स्वास्थ्य कर्मियों और 14 दैनिक कर्मचारियों की टीम गठित की गयी है. जो घर-घर जाकर लार्वा की जांच और एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करेगी.फॉगिंग के लिए जुस्को, जेएनएसी और एमएनएसी से सहयोग लिया जायेगा. मई में चलाये गये जागरुकता अभियान के बाद अब सभी अस्पतालों और नर्सिंग होम को निर्देश दिया गया है कि मच्छरजनित बीमारियों के मरीजों की जानकारी जिला सर्विलांस विभाग को दें. सिविल सर्जन ने प्रचार-प्रसार तेज करने और हॉटस्पॉट इलाकों में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं.किस वर्ष में कितने मिले डेंगू व जापानी बुखार के मरीज
वर्ष जांच पॉजिटिव
2021- 178-442022- 66-332023- 13907-14762024- 6865-4432025 (अभी तक)- 23-05जापानी बुखार
वर्ष जांच पॉजिटिव
2021- 123-242022-183-252023- 114-042024-92-052025 (अभी तक)- 42-00डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है