Jamshedpur news.
खासमहल स्थित सदर अस्पताल परिसर में रविवार को चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला इकाई पूर्वी सिंहभूम की एक बैठक प्रदुमण कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में उपस्थित सभी सदस्याें ने सर्वसम्मति से केंद्र सरकार के दमनात्मक नीतियों के विरोध में 20 मई 2025 को एक दिवसीय हड़ताल करने का निर्णय लिया. वहीं 22 जून 2025 को चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के राज्य सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड के सदस्यों द्वारा कार्य के दौरान आ रही समस्याओं तथा सिविल सर्जन कार्यालय व अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा कर्मचारियों के विरुद्ध विभिन्न प्रकार के नियम विरुद्ध एवं मनमाने तरीके से कार्रवाई करने की जानकारी दी गयी. इसके आलोक में जिला मंत्री द्वारा दोनों पदाधिकारियों के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. इसकी जानकारी उपायुक्त से लेकर स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारियों को देने का निर्णय लिया गया. वहीं बैठक में उपस्थित राज्य महासंघ के महामंत्री रवींद्र नाथ ठाकुर ने 20 मई को होने वाली हड़ताल व अन्य कार्यक्रम के बारे में सदस्यों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस बैठक में शर्मिला ठाकुर, रवींद्र नाथ ठाकुर, दीपक साव, प्रदुमण कुमार, तुषार कांति बनर्जी, राम दयाल यादव, कुंदन कुमार, प्रशांत कुमार सभी प्रखंड के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, अनुबंध व आउटसोर्स के लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है