24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की सौगात से खिलेंगे झारखंड आंदोलनकारियों के चेहरे, एक साथ 6 माह की पेंशन

Hemant Soren Gift: झारखंड के सभी 24 जिलों के आंदोलनकारियों को छह माह की पेंशन जल्द उनके खाते में पहुंच जाएगी. इसके लिए हेमंत सोरेन सरकार ने 5.45 करोड़ रुपए आवंटित कर दिए हैं. राशि जिलों में पहुंच गयी है. हफ्तेभर में उनके खाते में राशि आ जाएगी. झारखंड आंदोलनकारी मंच के संयोजक संजय लकड़ा ने बताया कि सरकार ने लंबे समय से पूर्वी सिंहभूम के आंदोलनकारियों का बकाया एरियर का भुगतान नहीं किया है.

Hemant Soren Gift: जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज-झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के 24 जिलों के झारखंड आंदोलनकारियों के छह माह की बकाया पेंशन राशि के रूप में 5,44,52,000 रुपए आवंटित कर दिए हैं. राज्य सरकार के आदेश के बाद आवंटन राशि सभी जिला के उपायुक्त के पास पहुंच गयी है. सप्ताह भर के अंदर सभी का भुगतान आंदोलनकारियों को खातों के माध्यम से कर दिया जायेगा. पूर्वी सिंहभूम जिले के आंदोलनकारियों के 64.75 लाख, पश्चिमी सिंहभूम जिले को 23.44 लाख और सरायकेला-खरसावां को 20.86 लाख रुपये की राशि आवंटित की गयी है.

एरियर भुगतान पर सरकार की चुप्पी-संजय लकड़ा

झारखंड आंदोलनकारी मंच के संयोजक संजय लकड़ा ने कहा कि झारखंड के 401 आंदोलनकारियों में (64.75 लाख) का भुगतान तो हो जायेगा, लेकिन सरकार ने अभी तक 301 आंदोलनकारियों का बकाया एरियर करीब साढ़े चार करोड़ रुपये के भुगतान के संबंध में किसी तरह की पहल नहीं की है. सरकार का एरियर के साल में कटौती करने की योजना और चुप्पी साध लेने पर झारखंड आंदोलनकारी मंच के बैनर तले आंदोलनकारियों ने विरोध जताया है.

जिले का नाम आवंटित राशि

  1. पूर्वी सिंहभूम 64.75 लाख
  2. सरायकेला-खरसावां 20.86 लाख
  3. पश्चिम सिंहभूम 23.44 लाख
  4. बोकारो 47.10 लाख
  5. चतरा 13.26 लाख
  6. देवघर 7.57 लाख
  7. धनबाद 58.71 लाख
  8. दुमका 46.20 लाख
  9. गिरिडीह 34.99 लाख
  10. गोड्डा 14.21 लाख
  11. गुमला 13.44 लाख
  12. हजारीबाग 37.33 लाख
  13. जामताड़ा 18.50 लाख
  14. कोडरमा 23.14 लाख
  15. लातेहार 3.21 लाख
  16. पाकुड़ 1.57 लाख
  17. पलामू 1.47 लाख
  18. रामगढ़ 22.16 लाख
  19. रांची 61.78 लाख
  20. साहिबगंज 1.05 लाख

पूर्वी सिंहभूम में हैं 401 पेंशनधारी आंदोलनकारी


झारखंड आंदोलनकारी मंच के संयोजक संजय लकड़ा ने बताया कि सरकार ने लंबे समय से पूर्वी सिंहभूम के आंदोलनकारियों का बकाया-एरियर का भुगतान नहीं किया है. पूर्ववर्ती रघुवर दास की सरकार ने आंदोलनकारियों के एरियर की डेटलाइन 2015 तय की थी, जबकि मौजूदा सरकार इसे 2021 करने पर अड़ी हुई है. झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पूर्वी सिंहभूम जिले के 100 आंदोलनकारियों के एरियर का भुगतान पूर्व की डेट लाइन-साल से कर दिया है, जबकि बाकी 301 आंदोलनकारियों का बकाया साढ़े चार करोड़ रुपये से अधिक का सरकार के पास लंबित है. जब झारखंड अलग राज्य 15 नवंबर 2000 को हुआ, तो ऐसी स्थिति में आंदोलनकारियों का चिह्नितीकरण भी उसी तिथि से किया जाना चाहिए. इसमें 2015 या 2021 की डेटलाइन का अड़ंगा लगाकर आंदोलनकारियों को मानसिक रूप से परेशान नहीं किया जाना चाहिए. संजय लकड़ा ने मांग की है कि आंदोलनकारियों को हर स्तर पर 20 प्रतिशत का आरक्षण प्रदान किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर बाबा बैद्यनाथ का होगा महाशृंगार, आम भक्त नहीं कर सकेंगे शृंगार दर्शन

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel