Jamshedpur news.
सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बागुनहातु चौक पर गुरुवार की रात तेज रफ्तार कार से तीन-चार लोग घायल हो गये. हादसे के बाद स्थानीय लोग जुट गये. लोगों ने कार को घेरना चाहा, तो चालक बैक गियर में ही कार लेकर भागने लगा. इस क्रम में कार ने दो गुमटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. कार में तीन युवक सवार थे. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. गुस्साये लोगों ने कार में सवार युवकों की पिटाई कर दी. इस दौरान काफी हंगामा हुआ. सूचना मिलने पर सिदगोड़ा थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए क्यूआरटी फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. इसके बाद कार सवार युवकों को थाना ले गयी. वहीं कार को भी थाना ले जाया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार अक्सर तेज रफ्तार में लोग वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. पुलिस वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है