प्रत्येक वर्ष तीन दिवसीय गणेश उत्सव का होगा आयोजन
Jamshedpur News :
हिंदू पीठ जमशेदपुर के प्रांगण में हिंदू पीठ की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक अरुण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अरुण सिंह को अध्यक्ष, किशोर गोलछा को कोषाध्यक्ष और दिलजय बोस को महासचिव मनोनीत किया. विहिप के केंद्रीय अधिकारी जगन्नाथ शाही हिंदू पीठ के मुख्य संरक्षक, झारखंड क्षत्रिय संघ के केंद्रीय अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह एवं कपिल संरक्षक होंगे. रामनाथ सिंह एवं विजय मिश्रा सलाहकार, धर्मेंद्र कुमार एवं दिनेश जायसवाल सचिव, सोमनाथ सिंह सुरक्षा प्रमुख एवं संजीव रजक सह सुरक्षा प्रमुख, प्रकाश दुबे हिंदू पीठ के युवा अध्यक्ष होंगे. अरुण सिंह ने कहा कि हिंदू पीठ जमशेदपुर में धार्मिक एवं सामाजिक कार्य करते रहेगी. उन्होंने यह भी बताया कि 23 अप्रैल को गणपति जी की स्थापना हिंदू पीठ के प्रांगण में हुई थी. इसलिए प्रत्येक वर्ष 23 अप्रैल को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जायेगा. साथ ही हर वर्ष तीन दिवसीय गणपति उत्सव मनाया जायेगा. इसी तरह दुर्गा पूजा, रामनवमी एवं छठ महापर्व पर हिंदू पीठ घाट पर सेवा शिविर लगाया जायेगा. प्रत्येक वर्ष हिंदू पीठ की युवा टीम द्वारा 12 जनवरी को युवा दिवस मनाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है