बुधवार को हो समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ को सौंपा मांग पत्र
Jamshedpur News :
बड़ा गोविंदपुर मौजा के आदिवासी हो समाज ने बुधवार को जमशेदपुर नगर निगम क्षेत्र विस्तारीकरण का विरोध किया. समाज के लाखो हेंब्रम के नेतृत्व में बीडीओ सुमित प्रकाश को एक मांग पत्र सौंपकर नगर निगम क्षेत्र विस्तारीकरण को निरस्त करने की मांग की. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्वी सिंहभूम जिला पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आता है. अनुसूचित क्षेत्र में संविधान के अनुच्छेद 243 जेडसी के तहत नगर पंचायत, नगरपालिका व नगर निगम असंवैधानिक है. इसलिए पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी नगर निगम, नगरपालिका व नगर निगम को निरस्त किया जाये. लाखो हेंब्रम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी समुदाय आदिकाल से स्वशासन व्यवस्था के तहत रहते आ रहे हैं. उसी नियम व प्रावधान के तहत सारे सामाजिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक गतिविधियों को संचालित किया जाता है. नगर निगम का विस्तार होने से स्वशासन व्यवस्था प्रभावित होगा. ज्ञापन सौंपने वालों में दुर्गा हेंब्रम, सौरभ हेंब्रम, गोलाराम हेंब्रम, राजकुमार हेंब्रम, सनातन पूर्ति, बुधराम हेंब्रम, लुखना होनहागा, सुकलाल हेंब्रम, डॉक्टर जामुदा, शंकर बारदा, शांति हेंब्रम आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है