Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिले के पहले लाइसेंसी मुहर्रम अखाड़ा की ऐतिहासिक परंपरा को सम्मान देते हुए अली रज़ा खान के नेतृत्व में सोमवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला प्रवक्ता राजीव मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. राजीव मिश्रा ने कहा कि यह अखाड़ा सिर्फ धार्मिक परंपरा का नहीं, बल्कि हिन्दू-मुस्लिम एकता और इंसानियत की साझा विरासत का प्रतीक है. कार्यक्रम में अखाड़ा के लाइसेंसी सह संचालक अली रज़ा खान ने कहा कि मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना है. यह महीना हमें अन्याय के विरुद्ध संघर्ष, इंसाफ की राह पर चलने और इंसानियत के लिए बलिदान की प्रेरणा देता है. अली रज़ा ने सभी समुदायों को आपसी सद्भाव, भाईचारे और शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने पर बधाई दी. इस अवसर पर टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष ग़ुलाम मोइनुद्दीन ने संरक्षक की भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है